आप सभी को बता दे की, दिनांक 4 जून 2025 को inter Admission 2025 1st merit List ofss bihar की। www.ofssbihar.net पर जारी होगा। यदि आपका भी नाम उस लिस्ट में रहता है तो आपको जो भी कॉलेज मिला होगा उसमे कुछ जरूरी दस्तावजो की आवश्यकता पड़ेगी। आइए जानते है 2025 में बिहार बोर्ड से 11वीं में एडमिशन लेने के किए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, तो घबराने की कोई बात नहीं है।

11th me Admission ke liye Documents की list
- कॉमन एप्पलीकेशन फॉर्म(CAF) Latter की छायाप्रति
- इंटिमेशन लेटर (Intimation Letter) की छायाप्रति
- 10वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC)
- आचरण प्रमाण पत्र (Character Certificate)
- पासपोर्ट साइज के 5 रंगीन फोटो
- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो – आरक्षित वर्ग के लिए)
- आय प्रमाण पत्र (अगर जरूरत हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- आवेदन शुल्क की रसीद
आसान शब्दों में कहें तो:
11th me Admission ke liye आपको कॉमन एप्पलीकेशन फॉर्म(CAF) Latter की छायाप्रति, इंटिमेशन लेटर (Intimation Letter) की छायाप्रति, 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो, की आवश्यकता पड़ेगी।
Bihar Board Inter 1st Merit List 2025-27
बिहार बोर्ड 11वीं एडमिशन 2025–27 (OFSS) के लिए पहली चयन सूची (First Selection List) 4 जून 2025 को जारी कर दी गई है।
मुख्य बिंदु:
- नामांकन की तिथि: 4 जून 2025 से 10 जून 2025 तक।
- सूची देखने व नामांकन की प्रक्रिया: https://ofssbihar.net पर उपलब्ध।
- सीट अपडेट की अंतिम तिथि: 11 जून 2025 तक।
- Slide-up के लिए आवेदन की तिथि: 4 जून 2025 से 10 जून 2025 तक।
- यदि चयनित स्कूल में नामांकन नहीं हुआ: विकल्प बदलने का मौका भी 4 जून से 10 जून 2025 तक मिलेगा।
- समस्या के लिए हेल्पलाइन: 📞 0612-2230009

Important Link
Read More:
- Current Affairs GK Questions 2025 – SSC, UPSC, रेलवे के लिए जरूरी Current Affairs के Top 25 सवाल
- Assam Orunodoi 3.0 List 2025: Check Your Name in District-Wise Orunodoi 3.0 Beneficiary List
- Subhadra Yojana 3rd Installment Date 2025
- Assam Orunodoi 3.0 Beneficiary Status | Orunodoi Beneficiary Status Check District Wise @orunodoi.assam.gov.in – Very Useful
- Bihar Board 12th Scholarship 2025 Last Date, Online Apply @medhasoft.bihar.gov.in
- Bihar New Scheme 2025 : हर परिवार को मुफ्त बिजली, बढ़ी पेंशन और RTPS की 65 सेवाएँ! अभी जानें पूरी जानकारी!
- Mukhyamantri Pratigya Yojna 2025 Apply Date – मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन 12वी पास को मिलेगा हर महीने 6000 रुपए – Very Useful
- Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 PDF Download (Date Out): Bihar Polytechnic 1st Merit List Release Date, How to Download Allotment Letter?
- Bihar Paramedical Counselling Date 2025 – जानिए बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग तिथि 2025, प्रक्रिया और जरूरी जानकारी – Very Useful
- How to Get Education Loan after 12th – 12वी के बाद educational loan कैसे ले? जाने पूरी जानकारी

Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.