12th me 2nd Division ko Kitna Paisa Milta Hai: जानें अब शुरू होगा आवेदन, प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और लास्ट डेट

WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

यदि अपने भी 12th 2nd Division से पास किया है और जानना चाहते है की 12th me 2nd Division ko Kitna Paisa Milta Hai तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी बतायी गई है।

12th me second division ko kitna paisa milta hai
12th me second division ko kitna paisa milta hai

12th 2nd Division Scholarship 2025

12th 2nd division scholarship 2025 एक स्कालरशिप है, जिसे बिहार सरकार द्वारा 12th me 2nd Division पास students को दी जाती है। इस scholarship के अंतर्गत बिहार सरकार लड़कियों को 15,000 रुपए की स्कालरशिप देती है। इसके लिए आपको medhasoft.bihar.gov.in वेबसाइट से apply करना होगा।

12th scholarship 2025 – Overview

12th scholarship 2025 is a scholarship for Girls who pass their 12th exam with either a 1st or 2nd Division from the Bihar School Examination Board, providing awards of Rs. 25,000 or Rs. 15,000, respectively.
Board Namemedhasoft Department Bihar
Scholarship NameBihar Board 12th Scholarship 2025
Start Dates25 June 2025 (Expected)
Last Date20 Dec 2025 (Expected)
Scholarship Amount for 1st Division25,000 रुपये
12th second division scholarship kitna milta hai15,000 रुपये

medhasoft bihar gov in 2025

medhasoft bihar gov in 2025 स्कालरशिप अप्लाई करने का आधिकारिक वेबसाइट है, जिसकी मदद से सभी 12th पास लड़किया स्कालरशिप के लिए आवेदन कर पाएगे।

12th pass scholarship 2025 bihar 2nd division

बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत, बिहार बोर्ड से 2025 में 12वीं पास करने वाली लड़कियों को स्कॉलरशिप दी जाती है।

  • 1st Division पास करने पर ₹25,000
  • 2nd Division पास करने पर ₹15,000

इस स्कॉलरशिप का फायदा पाने के लिए लड़की का बिहार की निवासी होना जरूरी है और उसका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया medhasoft.bih.nic.in वेबसाइट पर होती है। 12th pass scholarship 2025 bihar 2nd division का आवेदन जून 2025 से शुरू होकर दिसंबर 2025 तक चल सकता है।

12th 1st division ko kitna paisa milta hai

आप सभी को बता दे की बिहार सरकार द्वारा 12th 1st division pass Students को 25,000 रुपए दी जाती है। ये स्कालरशिप सिर्फ़ 12th पास लड़कियों के लिए है।

12th Me 2nd Division ko Kitna Paisa Milta Hai

आप सभी को बता दे की, बिहार सरकार द्वारा 12th Me 2nd Division pass Students को 15,000 रुपए दी जाती है।

12th me second division scholarship 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. Registration No
  2. Roll Number
  3. Mobile No
  4. Alternative Mobile Number
  5. E-mail Id
  6. Aadhar Card
  7. Result, etc

How to Apply for 12th second division scholarship 2025

यदि आप भी 12th second division scholarship 2025 के लिए Online Apply करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो कुछ इस प्रकार से है:

  1. 12th second division scholarship 2025 apply online करने के लिए सबसे पहले medhasoft.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2025 के विकल्प पर क्लिक करें.
  3. “Online Apply” के विकल्प पर क्लिक करें.
  4. जरूरी जानकारी भरे जैसे your nameyour parents’ names, marks obtained in the 10th class, and other required details.
  5. जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे: signature, photograph, and bank passbook.
  6. अंत में application को सबमिट करें.

इस प्रकार से आप घर बैठे आसानी से 12th second division scholarship 2025 apply online कर सकते हैं। आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना official website

बात करे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना official website की तो medhasoft.bihar.gov.in है मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की official website. medhasoft.bihar.gov.in वेबसाइट के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का form भर सकते है।

bihar board 12th 25000 scholarship

bihar board 12th 25000 scholarship, जी हाँ दोस्तों अपने सही पढ़ा जो भी लड़की बिहार बोर्ड से 12वी कक्षा पास किए है उनको बिहार सरकार द्वारा 25000 रुपए का स्कॉलरशिप दी जाती है जिसे आप सभी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना official website medhasoft.bihar.gov.in से अप्लाई कर सकते है।

कन्या उत्थान योजना का पैसा कब मिलेगा?

यदि आप भी जानना चाहते है की कन्या उत्थान योजना का पैसा कब मिलेगा? तो आपको बता दे कि अभी कन्या उत्थान योजना 2025 का ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुआ है। अनुमान है कि 10 जून से आवेदन शुरू हो सकता है। आवेदन भरने के 3 महीने के बाद कन्या उत्थान योजना का पैसा सभी लड़कियों के खाते में जारी कर दिया जाएगा।

Quick Link

Join WhatsApp Group
2nd division scholarship 2025 Apply Online
Official Website

FAQS

12 me kitna paisa milta hai?

15,000 रुपये

Also Read:

Leave a Comment