यदि आपके पास अभी भी अभी तक कागज़ का Aadhar Card है जो जेब में रखते-रखते ख़राब हो गया है? तो चिंता न करें! अब आप PVC Aadhar Card घर बैठे माँगा सकते है, जो Credit Card जैसा मजबूत और टिकाऊ होता है।
PVC Aadhar Card के फायदे
- Pvc Aadhar Card को आप जहां मन चाहते ले जा सकते है |
- Normal जो aadhar कार्ड को Lamination करते है ताकि वो खराब न हो जाये, लेकिन pvc aadhar कार्ड में Lamination करने की जरुरत नही होती है |
- Normal Aadhar card ke मुकाबले Pvc Aadhar Card जल्दी खराब नही होता है ।
PVC Aadhar Card Important Documents
Pvc Aadhar Card Order करने के लिए आपके पास कुछ Important चीजों की जरुरत पड़ेगी जैसा की आपको निचे बतया गया है, तभी आप पीवीसी आधार कार्ड को ऑर्डर कर सकते हैं।
- Enrollment ID
- Aadhar Number
- Aadhar Registered Mobile Number
PVC Aadhar Card कैसे Order करे? – Quick Process
- सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाये।
- Login के विकल्प पर क्लिक करे।
- Aadhar Number डालकर Login करे।
- उसके बाद 50 रुपए का पेमेंट करे।
- और Aknowledgement Download करे।
Step by Step Online Process to Order Aadhar Pvc Card
- Aadhar Pvc Card Order करने के लिए सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड है तो Login वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार नंबर डालकर captcha को fill करके send otp पर Cilck करें.
- उसके बाद “Order Aadhar PVC Card” वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- अब NEXT पर क्लिक करके ₹50 का Payment करें.
- Payment Sucessful होने के बाद आपको अपना Aknowledgement Download कर ले।
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) | |
Order Aadhar Pvc Card | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
ये भी पढ़े:
Aadhar Card Update: इस तरीक़े से शादी के बाद आधार कार्ड में बदलवाएं अपना सरनेम
जाने कैसे ले सकते है Aadhar Card से 50,000 तक का Personal Loan, संपूर्ण जानकारी
Aadhaar Card Update: सिर्फ़ इन लोगो को मिल रही है 14 जून तक मुफ्त में आधार अपडेट करने की सुविधा?
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.