Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 PDF Download (Date Out): Bihar Polytechnic 1st Merit List Release Date, How to Download Allotment Letter?

WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Bihar Polytechnic Seat Allotment 2025: जैसा की आपको पता होगा की बिहार पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (DCECE-PE) परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है। जो छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं और जिन्होंने 27 जून से 3 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन काउंसलिंग में अपनी पसंद के कॉलेज और ब्रांच चुनी है, उनके लिए अब BCECE बोर्ड Seat Allotment Letter जारी करेगा।

Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025

Bihar Polytechnic 1st Merit List आने के बाद, सभी छात्र बोर्ड की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना Seat Allotment Letter Download कर सकते हैं।

Bihar Polytechnic Seat Allotment 2025: Overview

DetailsInformation
Conducting AuthorityBihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Exam TitleDCECE‑PE (Diploma Certificate Entrance Competitive Exam – Polytechnic Engineering) 2025
Academic Year2025
TopicBihar Polytechnic Seat Allotment 2025
CategorySeat Allotment / Merit List
Merit List AvailabilityTo be announced soon
Expected Release DateJuly 2025
How to AccessThrough Online Mode
Official Portalbceceboard.bihar.gov.in

Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025

इस आर्टिकल में हम उन सभी छात्रों का स्वागत करते हैं जो बिहार पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे। आज हम आपको इस लेख में Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025 के बारे में आसान भाषा में जानकारी देंगे, ताकि आप मेरिट लिस्ट आसानी से डाउनलोड कर सकें।

अगर आप Bihar Polytechnic Merit List 2025 PDF डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यान से और पूरा पढ़ें। इसमें हमने मेरिट लिस्ट से जुड़ी हर जरूरी बात सरल तरीके से समझाई है। इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

Important Dates of DCECE 2025

EventScheduled Date
Rank Card & Seat Matrix AnnouncementJune 23, 2025
Commencement of Online Choice FillingJune 27, 2025
Deadline for Locking ChoicesJuly 3, 2025
Result of First Round AllotmentJuly 8, 2025
Document Verification for Round 1July 11 to July 13, 2025
Result of Second Round AllotmentJuly 18, 2025
Document Verification for Round 2July 21 to July 23, 2025
Mop-Up Round (if applicable)Expected Between August and September 2025

Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment Result 2025

Bihar Polytechnic (DCECE) 2025 की 1st Round Seat Allotment List 8 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। इस दिन BCECEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट उपलब्ध होगा।

जिन छात्रों ने च्वाइस फीलिंग और कॉलेज लॉकिंग सही तरीके से पूरी की है, वे ऑनलाइन अपना सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको यह भी जान लेना चाहिए कि जिस कॉलेज की सीट आपको मिली है, उसके लिए जरूरी दस्तावेजों की जांच (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) 11 से 13 जुलाई 2025 के बीच होगी। इसके लिए तय केंद्र पर पहुंचना जरूरी है।

DCECE Polytechnic 2nd Seat Allotment 2025

बिहार पॉलिटेक्निक DCECE‑PE 2025 के दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 18 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। मेरिट लिस्ट आने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

जिन छात्रों को दूसरे राउंड में सीट मिली है, उन्हें 18 से 23 जुलाई 2025 के बीच अपने प्राविज़नल अलॉटमेंट लेटर के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Required Docuements for Bihar Polytechnic Admission 2025

नीचे हम आपको बिहार पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची आसान भाषा में बता रहे हैं। ये सभी दस्तावेज काउंसलिंग के बाद एडमिशन लेते समय साथ ले जाना जरूरी है:

  1. DCECE‑2025 का एडमिट कार्ड और रैंक कार्ड
  2. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Part A और Part B) का प्रिंटआउट
  3. सीट अलॉटमेंट लेटर
  4. 10वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और एडमिट कार्ड (जन्मतिथि के लिए)
  5. 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट (अगर आपने 12वीं की है)
  6. पासपोर्ट साइज फोटो (6 से 8 फोटो)
  7. आधार कार्ड (मूल और फोटो कॉपी दोनों)
  8. बिहार निवास प्रमाण-पत्र (Domicile Certificate)
  9. जाति प्रमाण-पत्र (अगर आप SC/ST/OBC/EBC/BC में आते हैं)
  10. आय प्रमाण-पत्र और EWS प्रमाण-पत्र (अगर लागू हो)
  11. विकलांगता या पूर्व सैनिक प्रमाण-पत्र (अगर लागू हो)
  12. चरित्र प्रमाण-पत्र, ट्रांसफर सर्टिफिकेट/स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट या गैप सर्टिफिकेट (अगर मांगा जाए)

इन सभी दस्तावेजों को एडमिशन के समय अपने साथ जरूर लेकर जाएं।

How To Download Bihar Polytechnic Seat Allotment 2025?

अगर आप Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment 2025 की PDF डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें। आपकी सुविधा के लिए Merit List Download Link भी नीचे टेबल में दिया गया है।

Bihar Polytechnic Seat Allotment 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं — bceceboard.bihar.gov.in
  2. वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद “Download Section” में जाएं।
  3. वहाँ पर आपको एक लिंक दिखेगा — “First Round Final Seat Allotment Result of DCECE (PE) – 2025”, उस पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने 1st Round Seat Allotment Result खुल जाएगा।
  5. अब आप Download बटन पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं।
  6. लिस्ट ओपन करने के बाद आप देख सकते हैं कि कौन-सा कॉलेज आपको अलॉट हुआ है।
  7. फिर उस कॉलेज में जाकर अपना नामांकन (Admission) पूरा करें।

इस तरह आप आसानी से सीट अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड करके अपना एडमिशन प्रोसेस आगे बढ़ा सकते हैं।

Quick Link

Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025Link to be activated soon
Seat Allotment Letter DownloadDownload Here (Will be available soon)
Official WebsiteVisit Official Portal
Join on TelegramJoin Channel
Return to HomepageGo to OnlineProcess

Conclusion

इस लेख में हमने Bihar Polytechnic Seat Allotment 2025 से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी आपको आसान और विस्तार से दी है। Bihar DCECE‑PE Counselling 2025 एक पूरी तरह से नियमबद्ध प्रक्रिया है, जिसमें छात्रों को उनकी रैंक, पसंद, सीट की उपलब्धता और आरक्षण के आधार पर सीट मिलती है।

ऊपर बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपनी सीट अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप और भी जानकारी चाहते हैं, तो BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि उन्हें भी सही जानकारी मिल सके।
अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

FAQS on Bihar Polytechnic Merit List 2025

When will Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025 be released?

The Bihar Polytechnic (DCECE‑PE) 1st Merit List 2025 is expected to be released on July 8, 2025. Candidates who participated in the choice filling process can download their seat allotment result from the official website bceceboard.bihar.gov.in.

How can I download the Bihar Polytechnic Seat Allotment Letter 2025?

You Can Download the Bihar Polytechnic Seat Allotment Letter 2025 through https://admissions.nic.in/bihar/applicant/Root/Home.aspx?enc=yVQCIiq12npg+pcvNJRdc0tgsiJKwx31ketPn8zhjqfmDoH+PAE2WNJykNzfVoP/.

What to do after getting a seat in Bihar Polytechnic 1st Round?

If you are allotted a seat in the 1st round, you must: Download the allotment letter. Visit the assigned center for document verification between July 11 to July 13, 2025. Complete the admission process within the given time.

Read More:

Leave a Comment