क्या आप यक़ीन करेगे की बिना छुए आपके फ़ोन में से मोबाइल ऐप हो सकता है। जी हाँ दोस्तों अपने सही सुना ऐसा संभव है। बिना फोन छुए ही आप अपने फ़ोन से ऐप को डिलीट कर सकते है। जानने के लिए आर्टिकल पढ़े…
जरूरी बातें:
- यह सुविधा केवल उसी Google account से जुड़े डिवाइस पर काम करती है।
- रिमोटली uninstall करने के लिए, आपको उस डिवाइस को इंटरनेट से Connect रखना होगा।
क्या आप भी किसी ऐसे डिवाइस से ऐप हटाना चाहते हैं जो आपके पास नहीं है या फिर अपना फोन खो चुके हैं? Google Play Store आपको ऐसा सुविधा देता है की आप रिमोटली ऐप्स को हटा दूसरे फ़ोन की मदद से हटा सकते है।
Google Play Store पर मिलता है कमाल का फीचर
Google Play Store में एक ही Google Account से जुड़े अलग-अलग Device के साथ App Manage करने की सुविधा यूजर्स को मिलती है।
इसका मतलब यह है कि बिना Device छुए आप एक ही Google Account से Linked दूसरे Device के app को डिलीट (play store remotely uninstall apps) कर सकते हैं।
Google Play Store से रिमोटली ऐप कैसे डिलीट करें?
- Google Play Store खोलें।
- ऊपर दाईं ओर अपनी Profile Photo पर Click करें।
- “Manage apps & devices” चुनें।
- “Manage” टैब पर जाएं।
- “This device” चुनें।
- “Choose device” का उपयोग करके उस डिवाइस को चुने जिससे आप ऐप हटाना चाहते हैं।
- ऊपर दाईं ओर “Delete” icon पर Click करें।
- कन्फर्म करने के लिए “Uninstall” पर Click करें।
Importnat link
Join Telegram | Click Here |
Direct Link | Click Here |
ये भी पढ़े:
अपने दुकान, घर या दफ्तर का Address Google Maps पर कैसे डालें? जानें आसान तरीका
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.