Bihar NSP CSS Scholarship 2025: अगर आपने भी बिहार बोर्ड से 12वीं क्लास पास की है, और सरकारी स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही Bihar NSP CSS Scholarship 2025 के तहत बिहार बोर्ड से 12वीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। सरकार की इस स्कॉलरशिप के माध्यम से ऐसे मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जो आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं।

Bihar NSP CSS Scholarship 2025 के तहत क्या लाभ मिलते हैं, छात्रवृत्ति के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है, आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या हैं, स्कॉलरशिप के लिए किस प्रकार आवेदन करें, इन सभी के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है।
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें और योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से बेहद दिए आसानी से अप्लाई करें।
Bihar NSP CSS Scholarship 2025 के बारे में
Bihar NSP CSS Scholarship 2025 के तहत सरकार की ओर से बिहार बोर्ड से 12th Class Pass विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स सभी स्ट्रीम्स से इंटर पास करने वाले विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जाता है। हालांकि, योजना के तहत मिलने वाले लाभ उनके कोर्स के अनुसार दिए जाते हैं। अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और इसके लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Bihar NSP CSS Scholarship 2025: Benefits
- अगर आप यह जानने के लिए उत्सुक है कि Bihar NSP CSS Scholarship 2025 के तहत 12वीं पास विद्यार्थियों को क्या लाभ दिया जाता है, तो आपको बता दें कि इस स्कॉलरशिप के तहत 12वीं पास स्टूडेंट को 36,000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
- अगर आप ग्रैजुएट्स है और मास्टर्स की पढ़ाई के लिए इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो सरकार आपको आपके कोर्स के अनुसार प्रतिवर्ष ₹36,000 प्रदान करेगी।
- सरकार की ओर से आपको आपके कोर्स के अनुसार लाभ दिया जाएगा जैसे कि अगर आपका कोर्स 2 वर्ष का है तो आपको 2 वर्ष तक इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। वहीं, अगर आपका कोर्स 3 या 4 वर्ष का है तो आपको उस समय अवधि तक यानी 3 या 4 वर्ष तक लाभ प्रदान किया जाएगा।
Bihar NSP CSS Scholarship 2025: Important Dates
Bihar NSP CSS Scholarship 2025 आधिकारिक सूचना जारी होने की तिथि | जुलाई 2025 (संभावित) |
Bihar NSP CSS Scholarship 2025 आवेदन की प्रारम्भिक तिथि | जुलाई 2025 (संभावित) |
Bihar NSP CSS Scholarship 2025 आवेदन की अंतिम तिथि | नवम्बर 2025 (संभावित) |
Bihar NSP CSS Scholarship 2025: Eligibility
- Bihar NSP CSS Scholarship 2025 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- इस स्कॉलरशिप योजना के लिए केवल वही छात्र अप्लाई कर सकते हैं, जो बिहार बोर्ड से 12वीं पास होंगे।
- इस योजना का लाभ लड़के और लड़कियां दोनों प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके साथ ही, इस योजना का लाभ ऐसे विद्यार्थियों को दिया जाएगा जिन्होंने इंटर में 65% से 95% अंकों से उत्तीर्ण किया हो।
- इस योजना का लाभ सभी जाति वर्ग के विद्यार्थियों को दिया जाएगा।
- बिहार बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को इस स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान किया जाएगा।
Bihar NSP CSS Scholarship 2025: Important Documents
Bihar NSP CSS Scholarship 2025 के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- आवेदक छात्र का आधार कार्ड
- आवेदक छात्र के नाम की बैंक पासबुक
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र(स्व-प्रमाणित प्रति)
- छात्र या अभिभावक के नाम आय प्रमाण पत्र
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- अन्य मांगे गए आवश्यक दस्तावेज
How to Apply for Bihar NSP CSS Scholarship 2025
- Bihar NSP CSS Scholarship 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाना होगा।
- यहां आपको Student के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Login Id & Password मिलेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।
- इसके बाद Apply for Scholarship के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपने Login Id & Password के माध्यम से Login करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां से आप स्कॉलरशिप के लिए बेहद ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Quick Link
Join WhatsApp Group |
Direct Link to Apply Online (Link Active Soon) |
ये भी पढ़े:
- Assam Orunodoi 3.0 List 2025: Check Your Name in District-Wise Orunodoi 3.0 Beneficiary List
- Subhadra Yojana 3rd Installment Date 2025
- Assam Orunodoi 3.0 Beneficiary Status | Orunodoi Beneficiary Status Check District Wise @orunodoi.assam.gov.in – Very Useful
- Bihar Board 12th Scholarship 2025 Last Date, Online Apply @medhasoft.bihar.gov.in
- Bihar New Scheme 2025 : हर परिवार को मुफ्त बिजली, बढ़ी पेंशन और RTPS की 65 सेवाएँ! अभी जानें पूरी जानकारी!
- Mukhyamantri Pratigya Yojna 2025 Apply Date – मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन 12वी पास को मिलेगा हर महीने 6000 रुपए – Very Useful
- Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 PDF Download (Date Out): Bihar Polytechnic 1st Merit List Release Date, How to Download Allotment Letter?
- Bihar Paramedical Counselling Date 2025 – जानिए बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग तिथि 2025, प्रक्रिया और जरूरी जानकारी – Very Useful
- How to Get Education Loan after 12th – 12वी के बाद educational loan कैसे ले? जाने पूरी जानकारी
- Bihar Upcoming 2 Lakh Government Job Vacancy 2025 | बिहार में जल्द आने वाली 2 लाख सरकारी नौकरियां, जाने पूरी जानकारी
- Indian Navy Civilian Vacancy 2025 Online Apply for 1100 Post, Eligibility, Salary, Documents, Date
- Bihar ITI Counselling 2025 – BCECE ITI Counselling 2025 की प्रक्रिया जल्द शुरु, जाने कैसे करना होगा अपना रजिस्ट्रैशन?
- Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2026 Download Link (Released) – Bihar Board 12th Dummy Registration card 2026, यहाँ से डाउनलोड करे @ssonline biharboardonline com
- Bihar Nursing Tutor Recruitment 2025 : Total Post 498 & Check Application Process, Important Dates, more
- Simultala Awasiya Vidyalaya Class 11th Admission 2025 Apply Online – सिमुलतला आवासीय विधायल में 11वी कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी
- Bihar Board 10th Dummy Registration Card 2026 Download Link (Out) – Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2026?
- Bihar ITI Result 2025: बिहार iti का रिजल्ट और रैंक कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड @bceceboard.bihar.gov.in
- IBPS PO Notification 2025 Out: 5208 पदों पर निकली IBPS PO भर्ती 2025, आवेदन शुरू — अंतिम तिथि 21 जुलाई @ibps.in
- Indiramma Housing Scheme List 2025: PDF Download & Check District-Wise Beneficiary List @tshousing.cgg.gov.in
- Antyodaya Gruha Yojana List 2025: How To Check Antyodaya Gruha Yojana List 2025

Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.