Bihar Nursing Tutor Recruitment 2025 : Total Post 498 & Check Application Process, Important Dates, more

WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ट्यूटर के कुल 498 पदों पर भर्ती के लिए notification जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 4 जुलाई 2025 से हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार जो B.Sc Nursing (Basic/Post Basic), M.Sc Nursing या DNEA (Diploma in Nursing Education and Administration) योग्यता रखते हैं, वे इसमें आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही, आवेदक का नाम Bihar Nurses Registry Council, Patna में registered होना अनिवार्य है। आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 21 से 37 वर्ष रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा और कार्य अनुभव के आधार पर किया जाएगा, जिसमें अधिकतम 25 अंकों तक का वेटेज अनुभव को मिलेगा। वेतन की बात करें तो चयनित अभ्यर्थियों को Rs./- 9,300 to Rs/- 34,800 plus Grade Pay ₹ 4,800 प्रदान किया जायेगा। यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए बेहद खास है जो नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और जिनके पास दो साल का कार्यानुभव है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वे बिहार सरकार के अंतर्गत एक स्थायी और प्रतिष्ठित पद पर कार्य करें।

Bihar Nursing Tutor Recruitment 2025 : Overview

Commission NameBihar Technical Service Commission
Total Number Of Posts498
Application ModeOnline
Post NameNursing Tutor
Notification Release Date4 July 2025
Application Date1.Starting Date Of Online Application 4th July 2025

2. Last Date Of Online Application at 1 August 2025
Per Month SalaryRs./- 9,300 to Rs/- 34,800 plus Grade Pay ₹ 4,800

Important Dates Of Bihar Nursing Tutor Recruitment 2025

EventDate
Notification Release Date04th July 2025
Online Application Start Date04th July 2025
Last Date to Apply Online01st August 2025
Last Date for Fee Payment01st August 2025
Admit Card Release DateTo be announced soon
Tentative Exam DateTo be notified

Bihar Nursing Tutor Vacancy 2025 : Category Wise Post Distribution

CategoryNumber of Posts
BC60
ST05
UR (General)203
BC (Female)13
EWS46
EBC92
SC79
Total498

Bihar Nursing Tutor Category Wise Application Fee 2025

सभी विभिन्न वर्गों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है। इसके बारे में हमने आपको नीचे टेबल में बताया हैं।

CategoryApplication Fee
General (UR)Rs/- 600
OBCRs/- 600
EWSRs/- 600
SC/ST/All Female Candidates (Any Category)Rs/- 150

Required Qualification Bihar Nursing Tutor Vacancy 2025

  • इस पद के लिए वही उम्मीदवार योग्य माने जाएंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से M.Sc Nursing, B.Sc Nursing (Basic या Post Basic) या फिर DNEA (Diploma in Nursing Education and Administration) कोर्स पूरा किया हो।
  • आवेदक को नर्सिंग सेक्टर में कम से कम 2 साल का काम का अनुभव (Experience) होना चाहिए, तभी वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • साथ ही, उम्मीदवार का नाम Bihar Nursing Registration Council, Patna में रजिस्टर होना जरूरी है। बिना रजिस्ट्रेशन के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Note: पूरी जानकारी और अपडेट के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन ज़रूर पढ़ें।

Exam Pattern For Bihar Nursing Tutor Vacancy 2025

नीचे आपको परीक्षा के पैटर्न के बारे में बताया गया, उससे आपको एक आईडिया मिल सके की एग्जाम को किस प्रकार का पैटर्न द्वारा लिया जायेगा।

Exam FeatureDetails
Marking Scheme+1 mark per correct answer
Syllabus PublicationOn official website
Total Marks100
Negative MarkingYes, -0.25 marks per wrong answer
MediumHindi & English
Number of ShiftsMultiple (if needed)
Duration2 Hours (120 Minutes)
Total Questions100 (Multiple Choice)
SyllabusBased on B.Sc Nursing syllabus
Exam ModeOnline (CBT)

Important Documents For Apply to Bihar Nursing Tutor Vacancy 2025

आपको नीचे आवेदन करते वक्त जिन-जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उन दस्तावेजों के बारे में बताया गया हैं।

  1. Certificate of experience
  2. Disability proof (if applicable)
  3. Caste/EWS/Non-creamy layer certificate
  4. Eligibility certificate from Indian Nursing Council (for candidates outside Bihar)
  5. Original matriculation certificate
  6. Mark sheets and provisional/original certificates for M.Sc Nursing, B.Sc Nursing, or DNEA
  7. Registration proof from Bihar Nursing Registration Council

Application process Of Bihar Nursing Tutor Vacancy 2025

  • सबसे पहले आपको बिहार तकनीकी लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है।
  • इसके बाद आपको उसे वेबसाइट पर थोड़ी ऊपर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपके यहां पर रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पेज द्वारा मांगी जाने वाली सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भर लेना हैं।
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड को याद रखना हैं।
  • अब दोबारा से आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना है वहां पर आपको रजिस्टर के बगल में लोगों का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • उसपर आपको क्लिक करना हैं। अब आपके लॉगिन आईडी पासवर्ड को डालकर एप्लीकेशन पेज को ओपन कर लेना हैं।
  • एप्लीकेशन पेज द्वारा मांगे जाने वाली सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही-सही भरना हैं।
  • अंत में आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को वहां पर अपलोड कर देना हैं।
  • इन सारी प्रक्रियाओं को संपन्न करने के बाद आप आवेदन करने में सफल रहेगे।

महत्पूर्ण लिंक

Application LinkOnline Apply
Official WebsiteVisit Link
Notification PdfDownload Notification

धन्यवाद

Leave a Comment