Gmail ka Password Kaise Pata Kare – जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें? जाने पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

यदि आपका भी Gmail account है और उसका पासवर्ड भूल गए है या आपको Gmail ka Password नहीं पता तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी Gmail ka Password Kaise Pata Kare के बारे में बतायी गई है।

Gmail ka Password Kaise Pata Kare

Gmail क्या होता है?

Gmail गूगल की एक फ्री सेवा है, जिससे आप इंटरनेट पर मैसेज, फोटो और फाइल भेज सकते हैं। यह वेब ब्राउज़र और मोबाइल ऐप दोनों पर चलता है। आज दुनियाभर में 1.5 अरब से ज्यादा लोग Gmail का इस्तेमाल करते हैं।

Gmail ka Password Kaise Pata Kare

Gmail का Password पता करने के आसान तरीके:

  • अगर Gmail ka Password सेव किया है:
    अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र खोलो। फिर सेटिंग्स में जाओ, “Password Manager” या “पासवर्ड” पर क्लिक करो। वहां अपनी Gmail ID ढूंढो। पासवर्ड देखने के लिए मोबाइल का पिन या फिंगरप्रिंट डालो।
  • अगर Gmail ka Password भूल गए हो:
    accounts.google.com वेबसाइट पर जाओ। अपनी Gmail ID डालो और “Forgot password” पर क्लिक करो। फिर मोबाइल नंबर, ईमेल या जो भी तरीका आए, उससे पासवर्ड रीसेट कर लो।
  • मोबाइल से Gmail ka Password Kaise Pata Kare:
    मोबाइल की सेटिंग्स खोलो > Google पर क्लिक करो > “Manage your Google Account” में जाओ > “Security” टैब पर जाओ > “Password” चुनो। फिर “Forgot password” पर क्लिक करके नया पासवर्ड बना लो।

ध्यान रखें:
कभी भी किसी और का पासवर्ड जानने की कोशिश मत करना। यह गलत और गैरकानूनी है। बस अपना ही पासवर्ड रिकवर करें।

Gmail password recover करने के लिए क्या करना चाहिए अगर मैं अपना फोन नहीं ढूंढ पाऊं?

अगर आपने Gmail का पासवर्ड भूल गए हैं और आपके पास फोन नहीं है, तो क्या करें:

  • सबसे पहले Google Account Recovery https://accounts.google.com/ पेज खोलो।
  • अपनी Gmail ID डालो और “Forgot password” पर क्लिक करो।
  • अगर फोन काम नहीं कर रहा है, तो “Try another way” यानी “कोई और तरीका आज़माएं” पर क्लिक करो।
  • अब Google आपके बैकअप ईमेल (recovery email) पर एक कोड भेजेगा। उस कोड को डालो।
  • अगर बैकअप ईमेल भी नहीं है, तो कुछ लोगों को सिक्योरिटी सवालों के जवाब देने का मौका मिलेगा।
  • सही जवाब देने या कोड डालने के बाद आप नया पासवर्ड बना सकते हैं।
  • अगर कोई तरीका काम ना करे, तो Google के बताए बाकी सारे ऑप्शन आज़माते रहो।

Quick Link

Join WhatsApp Group
Direct Link for Gmail ka Password Pata karne ka

ये भी पढ़े:

Leave a Comment