PAN Card पर लिखे Number में छिपा है आपका Name & Details,, जाने कैसे आप देख सकते है?

WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जी हा दोस्तों, PAN CARD के Number में छुपा होता है आपका नाम और पहचान। यदि आपके पास भी PAN CARD है तो इस आर्टिकल में जनाए की कैसे आप PAN CARD के Number से जान सकते है नाम और पहचान। तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर करना ना भूले। आइए जानते है।

pan card number meaning name identity

PAN CARD क्या है?

यदि आप भारत में रहते है तो आपके पास PAN Card होना चाहिए। PAN का मतलब होता है: परमानेंट अकाउंट नंबर. यह एक 10 अंकों का कोड होता है. यह अक्षरों और संख्याओं से मिलकर बना होता है। जिसे आयकर विभाग जारी करता है।

PAN CARD का Formet

PAN CARD का Formet कुछ इस तरह होता है: AAAAA9999A

इसमें पहले पाँच अक्षर (A-Z), फिर चार अंक (0-9) और आखिर में एक अक्षर (A-Z) होता है। आइए अब जानते हैं इनका मतलब क्या है।

पहले तीन अक्षर (AAA)

  • ये आयकर विभाग द्वारा तय किया जाता है।
  • इनका कोई विशेष अर्थ नहीं होता।

चौथा अक्षर (A) – PAN CARD धारक की Category बताता है? – कैसे?

इस चौथा अक्षर से पता चलता है कि पैन किसके लिए जारी हुआ है।

कोडकिसके लिए?
Pव्यक्तिगत (Individual)
Cकंपनी (Company)
Hहिंदू अविभाजित परिवार (HUF)
Fफर्म/पार्टनरशिप फर्म (Firm/Partnership)
Aएसोसिएशन ऑफ पर्सन्स (AOP)
Tट्रस्ट (Trust)
Bबॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स (BOI)
Lस्थानीय प्राधिकरण (Local Authority)
Jकृत्रिम न्यायिक व्यक्ति (Artificial Juridical Person)
Gसरकारी एजेंसी (Government Agency)

उदाहरण: अगर चौथा अक्षर “P” है, तो यह किसी व्यक्ति (Individual) का पैन कार्ड है।

पाँचवां अक्षर (A) – नाम का पहला अक्षर

  • यदि पैन किसी व्यक्ति के लिए जारी किया गया है, तो यह उसके सरनेम (उपनाम) का पहला अक्षर होता है।
  • यदि यह किसी कंपनी, फर्म या संस्था के लिए है, तो यह उनके नाम का पहला अक्षर दर्शाता है।

उदाहरण: अगर किसी व्यक्ति का नाम Ramesh Agarwal है, तो उनके पैन कार्ड का पाँचवाँ अक्षर ‘A’ होगा।

छठा से नौवां अंक (9999) – यूनिक सीरियल नंबर

  • ये चार अंक आयकर विभाग द्वारा तय किया जाता हैं
  • हर पैन नंबर को अलग (unique) बनाने के लिए इनका use करते है।

दसवां अक्षर (A) – CheckSum Digit

  • यह एक विशेष गणना (Algorithm) से तैयार किया जाता है।
  • इसका उद्देश्य पैन नंबर की सत्यता को बनाए रखना है ताकि कोई फर्जी पैन कार्ड न बना सके।

तो आपके PAN Card का नंबर क्या बताता है?

Example: AAAAA9999A

  • चौथा अक्षर (A) बताता है कि पैन किसके लिए बना है।
  • पाँचवां अक्षर (A) बताता है कि नाम या कंपनी का पहला अक्षर क्या है।
  • बाकी के अंक (9999) इसे यूनिक बनाते हैं।
  • आखिरी अक्षर (A) पैन नंबर की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

सारांश:

क्या आपको इससे पहले ये जानकारी पता थी? यदि आपको ये जानकारी पसंद आइए होगी तो इसे अपने सभी दोस्तों के पास शेयर करना ना भूले। इसी त्रा की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp और telegram channel को जॉइन करना ना भूले।

Quick Link

Join WhatsApp Group
Join Telegram Group
Official Website

Read More:

Leave a Comment