UP Chaprasi Bharti 2024: क्या दोस्तों आप भी चपरासी की नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है, शिक्षा विभाग में 10वीं पास के लिए चपरासी की भर्ती आयी हुई है जिस्म आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून 2024 है और इसमें आपको 9,503 रुपये प्रति माह वेतन भी दी जायेगी। पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़े।
UP Chaprasi Bharti 2024
यदि आप भी चाहते है कि हमारा नौकरी शिक्षा विभाग में हो तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चपरासी की भर्ती निकाली है। यदि आप शिक्षा विभाग में चपरासी की नौकरी करना चाहते है तो 26 जून 2024 तक उत्तर प्रदेश रोजगार संगम की ऑफिशियल वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते है। उसके बाद आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

UP Chaprasi Bharti 2024 Official Notification: इतनी है वैकेंसी
UP Chaprasi Bharti 2024 Official Notification के अनुसार कुल 595 चपरासी के पदों आवेदन लिया जा रहा है। जिसमे सहारनपुर के लिए 171 पद हैं।
UP Chaprasi Bharti 2024 की योगायता
UP Chaprasi Bharti 2024 की योगायता की बात करे तो:
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
- इस भर्ती में आवेदकों से अन्य किसी तरह का experiance नहीं मांगा गया है।
| Post | Department | Vacancy | Notification | salary |
| चपरासी | माध्यमिक शिक्षा विभाग | 595 | UP Peon Recruitment 2024 Official Notification Download PDF | 9,503 रुपये प्रति माह |
ये भी पढ़े: Bihar Board Inter Merit List 2024: OFSS Bihar Inter Merit List 2024 यहाँ से डाउनलोड
UP Chaprasi Bharti 2024: ऐसे होगा सेलेक्शन
अभी केवल उत्तर प्रदेश सहारनपुर के लिए चपरासी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है, जिसमे आवेदक का सिलेक्शन बिना लिखित परीक्षा सीधे इंटरव्यू के जरिए लिया जाएगा।
इंटरव्यू में जो उम्मीदवार सेलेक्ट हुए है उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जाएंगे।
इसलिए आवेदक से अनुरोध है कि अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ उनकी फोटोकॉपी भी लेकर जाएं।
UP Chaprasi Bharti 2024 आवेदन कैसे करे?
- UP Chaprasi Bharti 2024 में आवेदन के लिए सबसे पहले sewayojan.up.nic.in पर जाएं।
- “आवेदन करे “वाले विकल्प पर क्लिक करे।
- पूछी गई जानकारी भरे और डॉक्युमेंट्स को अपलोड करे।
- फॉर्म को अच्छे से मिलाकर फाइनल सबमिट करे।
क्विक लिंक्स
सारांश:
आज के इस आर्टिकल में हमने बात की UP Chaprasi Bharti 2024 के बारे में। आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी, यदि पसंद आयी है तो आपके सभी दोस्तों के पास शेयर करना ना भूलें।
धन्यवाद!!
ये भी पढ़े: क्रेडिट कार्ड के चक्कर में मत फंसिए! पहले ये 5 बातें जान लीजिए…
Read MOre:
- Bihar Board 10th Practical Exam Date 2026
- Bihar Board Exam 2026 Date: मैट्रिक और इंटर परीक्षा कब होगी? पूरी जानकारी यहाँ देखें
- Bihar Board Matric Dummy Admit Card 2026 Download Link @exam.biharboardonline.org इस लिंक से डाउनलोड करे बिहार बोर्ड मैट्रिक का डमी एडमिट कार्ड 2026
- Bihar Board Inter Dummy Admit Card 2026 Download Link @intermediate.biharboardonline.com इस लिंक से डाउनलोड करे बिहार बोर्ड इंटर का डमी एडमिट कार्ड 2026
- Assam Orunodoi 3.0 List 2025: Check Your Name in District-Wise Orunodoi 3.0 Beneficiary List @assam.gov.in

Shubham Kumar currently works in a government position at the block level in his district, where he actively contributes to the administration and public service delivery. Alongside his official duties, he is also a passionate blogger with a deep interest in sharing reliable and up-to-date information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with accurate knowledge, enabling them to make informed decisions, achieve their goals, and lead meaningful lives.









