sbi axis idfc credit card rules change april 2025: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के जरिए लेनदेन करने पर मिलने वाले रिवार्ड्स और बेनिफिट्स का लाभ लेते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. SBI, Axis, IDFC के कार्ड होल्डर्स को 1 अप्रैल से बड़ा झटका लग सकता है! यहां जानें पूरी खबर.

इन बैंकों ने बदले नियम!
एसबीआई बैंक(SBI Bank), एक्सिस बैंक(Axis Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक(IDFC) ने क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर मिलने वाले रिवार्ड्स और बेनिफिट्स को लेकर बड़े बदलाव किए हैं. इन बैंकों ने अपने रिवॉर्ड स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव किए हैं. यह सभी नए बदलाव अप्रैल 2025 से लागू किए जाएंगे.
SBI Card के इन नियमों में बड़े बदलाव
SBI Card अपने कुछ लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड पर 1 अप्रैल 2025 से बड़े बदलाव करने जा रहा है. एसबीआई कार्ड ने अपने कुछ लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से होने वाले रिवार्ड प्वाइंट्स को घटाने का ऐलान किया है.
SimplyCLICK SBI Card को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जान लेने कि जहां आपको पहले Swiggy पर 10X रिवार्ड प्वाइंट्स मिलते थे, वहां अब आपको सिर्फ 5X रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. लेकिन Myntra, Apollo, BookMyShow, 24/7 जैसे ब्रांड पर आपको पहले की तरह अभी भी 10X रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे.
Air India SBI Credit Card को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बता दें कि आपके लिए नियमों में बदलाव और कड़े हैं. पहले Air India SBI Platinum Credit Card पर ₹100 खर्च करने पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते थे, जिन्हें घटाकर अब 5 कर दिया गया है. इसके अलावा Air India SBI Signature Credit Card में मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट्स 30 के बजाय घटकर सिर्फ 10 रह जाएंगे.
Axis Bank Card यूजर्स के लिए होंगे ये बदलाव
Axis Bank भी अपने Vistara Credit Card से मिलने वाले बेनिफिट्स में बदलाव करने जा रहा है. अब कार्ड को रिन्यू करने के लिए यूजर्स को एनुअल फीस का पेमेंट नहीं करना होगा. यह नियम 18 अप्रैल 2025 से शुरू होगा. इसके अलावा अब यूजर्स को Maharaja Club Tier Membership, Welcome Voucher, Milestone Ticket Voucher नहीं दिए जाएंगे. लेकिन मौजूदा समय में मिलने वाले बेनिफिट्स जैसे Lounge Access, Golf Benefits ओर Dining Offers जारी रहेंगे.
IDFC First Bank ने इस कार्ड को किया बंद
IDFC First Bank Club Vistara Credit Card 31 मार्च 2025 से माइलस्टोन बेनिफिट्स को बंद करने जा रहा है. हालांकि, यूजर्स महाराज पॉइंट्स 31 मार्च 2026 तक कमा सकते हैं. इसके बाद बैंक द्वारा इस कार्ड को बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा ग्राहकों को Club Vistara Silver Membership नहीं मिलेगी. इसके साथ ही यूजर्स को कार्ड रिन्यू कराने के लिए एक साल के लिए एनुअल फीस से भी छुटकारा मिलेगा. लेकिन जिन ग्राहकों को Vistara Travel Benefits पसंद थे, उन्हें ब दूसरे ऑप्शन की तलाश करनी होगी.
Quick Link
Also Read:
- Bihar Board 12th 2nd Division Scholarship 2025 Last Date, Apply Online @medhasoft.bihar.gov.in
- NRLM SHG List 2025: Block Wise Assam List PDF Download Link @nrlm.gov.in
- Bihar Graduation Scholarship 50000 Status Check 2025 – रजिस्ट्रेशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करें @ medhasoft.bih.nic.in
- Assam Orunodoi 3.0 Beneficiary Status | Orunodoi Beneficiary Status Check District Wise @orunodoi.assam.gov.in – Very Useful
- Subhadra Yojana 3rd Installment Date 2025: ₹5000 Payment on 9th August – Check Status, Eligibility & Updates

Shubham Kumar currently works in a government position at the block level in his district, where he actively contributes to the administration and public service delivery. Alongside his official duties, he is also a passionate blogger with a deep interest in sharing reliable and up-to-date information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with accurate knowledge, enabling them to make informed decisions, achieve their goals, and lead meaningful lives.