आजकल आधार कार्ड से जुड़ा एक मैसेज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, इसमें बताया जा रहा है कि जिनका भी आधार कार्ड 10 साल पुराना है, वह बेकार हो जाएगा। यानी की जिन्होंने 10 साल से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है वह 14 जून के बाद काम नहीं करेगा।
क्या है सच्चाई
10 साल पुराना Aadhar Card को इनवैलिड घोषित करने से पहले Aadhar Card अपडेट कराने के लिए है (Unique Identification Authority of India) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा 14 जून तक डेडलाइन दी है। जिसे सोशल मीडिया पर तोड़ मरोड़कर वायरल किया जा रहा है।

UIDAI का क्या कहना है?
UIDAI का कहना है कि 14 जून तक जो भी व्यक्ति आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराता है तो उसे एक भी रुपया नहीं देना होगा। यदि कोई व्यक्ति 14 जून के बाद आधार कार्ड को अपडेट करता है तो उन्हें 50 रुपये भुगतान करना पड़ेगा।
हालांकि UIDAI की तरफ से आधार कार्ड को इनवैलिड घोषित करने की कोई भी घोषणा नहीं हुई है।
ये भी पढ़े: क्रेडिट कार्ड के चक्कर में मत फंसिए! पहले ये 5 बातें जान लीजिए…
इसमें शुल्क देनी होगी
14 जून तक मुफ्त में आप Online Aadhar Card को अपडेट कर सकते हैं। लेकिन Offline Aadhar Card को अपडेट करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाकर 100 रुपये का पेमेंट करना होगा।
यदि आप भी अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं तो 14 जून से पहले ऑनलाइन माध्यम से अपने आधार कार्ड को अपडेट कर ले ताकि आप किसी को आधार अपडेट का शुल्क न देना पड़े।
आधार कार्ड के कितने प्रकार है?
- आधार पीवीसी कार्ड
- आधार लेटर
- ई-आधार
- एम आधार
Join Telegram Group | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
ये भी पढ़े: अपने दुकान, घर या दफ्तर का Address Google Maps पर कैसे डालें? जानें आसान तरीका

Shubham Kumar currently works in a government position at the block level in his district, where he actively contributes to the administration and public service delivery. Alongside his official duties, he is also a passionate blogger with a deep interest in sharing reliable and up-to-date information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with accurate knowledge, enabling them to make informed decisions, achieve their goals, and lead meaningful lives.