Latest update on 9 June 2025: क्या आपको Central Bank of India के बारे में मालूम है, यह बैंक 20 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करा रहा है। किसको मिलेगा यह लोन, कैसे अप्लाई करेगे पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकलर में बतायी गई है।
क्या है Central Bank of India?
Central Bank of India एक बैंक जिसकी स्थापना 1911 ने हुई थी।यह बैंक ग़रीब लोगो और जिनको पैसे की ज़रूरत है उनको पर्सनल लोन (Central Bank Of India Personal Loan) की सुविधा प्रदान करती है।

इन कमो के लिए ले सकते है 20 लाख रुपए का लोन!
यदि आपको भी बच्चों की शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी, शादी या घर के नवीनीकरण आदि के लिए पैसों की ज़रूरत है तो आपको Central Bank of India 20 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करा रहा है।
20 लाख रुपए का लोन लेने के लिए आपको बैंक की शाखा में ऑफलाइन जाकर या आधिकारिक वेबसाइट से लोन आवेदन पत्र डाउनलोड करके आवेदन करना होगा।
इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Central Bank Of India Personal Loan
Central Bank Of India Personal Loan के तहत लोगो को उनके जरूरतों को पूरा करने के लिए 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करती है।
यह लोन राशि आवेदक के सकल वेतन का 20 गुना प्रदान की जाती है।
Central Bank उधारकर्ता को Personal Loan चुकाने के लिए 7 साल (84 महीने) की भुगतान अवधि प्रदान करता है।
इसके अलावा, Central Bank पेंशनभोगियों को उनकी मासिक पेंशन का 18 गुना (अधिकतम 10 लाख रुपये) लोन राशि व्यक्तिगत जरूरतों के लिए 5 साल की भुगतान अवधि के लिए प्रदान करता है।
Central Bank Of India से 20 लाख रुपए का लोन कैसे ले?
- Central Bank Of India से 20 लाख रुपए का लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लेना होगा।
- उसके बाद आपको पूछी गई जानकारी को भर कर बैंक में फॉर्म को जमा कर देना होगा।
- उसके बाद फॉर्म की जँच बैंक द्वारा की जायेगी की आपको 20 लाख रुपए का लोन मिलेगा या नहीं।
क्विक लिंक्स
ये भी पढ़े:
- Assam Orunodoi 3.0 List 2025: Check Your Name in District-Wise Orunodoi 3.0 Beneficiary List
- Assam Orunodoi 3.0 Beneficiary Status | Orunodoi Beneficiary Status Check District Wise @orunodoi.assam.gov.in – Very Useful
- Subhadra Yojana 3rd Installment Date 2025
- आधार यूपीआई बैंक लिस्ट 2025 | Aadhar Card UPI Bank List 2025
- Railway Train Tatkal ticket booking New Rule: तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव! अब एजेंट नहीं कर पाएंगे पहले टिकट बुक – जानिए नया नियम
2024 में Blogging शुरू करने से पहले जाने ये 5 ज़रूरी बात
Aadhar Card Update: इस तरीक़े से शादी के बाद आधार कार्ड में बदलवाएं अपना सरनेम

Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.