HDFC Bank personal loan: HDFC बैंक से ₹6 लाख का पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेने पर ब्याज दर, EMI और आवेदन प्रक्रिया क्या है?

WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

HDFC Bank personal loan: यदि आप अपने ख़ुद के आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए HDFC Bank से 6 लाख का personal loan 3 वर्ष के लिए लेने का विचार कर रहे हैं, लेकिन आपके पास इस HDFC Bank personal loan से संबंधित जानकारी जैसे ब्याज दर, EMI, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया क्या है। तो आईए हम आपको इस आर्टिकल में HDFC Bank personal loan से संबंधित सारी जानकारी देने जा रहे हैं।

HDFC Bank personal loan

ये भी पढ़े: EPF Loan: शादी, घर या इलाज के लिए पैसा चाहिए? PF से लोन लेने का सीक्रेट जानें!

HDFC Bank personal loan 

HDFC Bank भारत के प्रमुख निजी बैंकों में से एक है, अपने बेहतर सेवा और फाइनेंशियल प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। HDFC Bank personal loan बैंक के सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट में से एक है, जो बिना किसी गारंटी के आसानी से लोन देता है। यह लोन शादी, मेडिकल इमरजेंसी, घूमने हम रिपेयरिंग शिक्षा या अन्य किसी भी व्यक्तिगत जरूरत के लिए लिया जा सकता है

ये भी पढ़े: Online Personal Loan कैसे लें? Top 5 बैंक और App से तुरंत लोन पाने की प्रक्रिया जाने…

HDFC Bank Personal loan की ब्याज दरें और EMI कैलकुलेशन 

2025 में HDFC Bank personal loan का ब्याज दर 10.50% से लेकर 24.00% प्रति वर्ष तक हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ब्याज दर आपके क्रेडिट प्रोफाइल के ऊपर निर्भर करता हैं।

उदाहरण स्वरूप, यदि आप लोग ₹600000 का लोन 3 वर्ष के लिए लेते हैं और जिसका ब्याज दर 12% प्रतिवर्ष है तो आपका EMI लगभग अनुमानित 19933 रुपया हो सकता है। 

ये भी पढ़े: Home Credit Personal Loan: ₹5 लाख तक का लोन पाएं तुरंत, घर बैठे ऐसे करें आवेदन

Note- EMI की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए एचडीएफसी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करें।

HDFC Bank ₹50,000 से ₹40 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। लोन की राशि व्यक्ति की आय, क्रेडिट स्कोर और ऋण चुकाने की क्षमता पर निर्भर करती है।

HDFC Bank Personal loan की ब्याज दर 10.50% प्रति वर्ष से शुरू होती है। हालांकि, आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल और लोन की अवधि के आधार पर यह दर बदल सकती है।

लोन चुकाने की समय अवधि 12 महीने से 72 महीने (1 से 6 साल) तक होती है। ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार EMI की योजना बना सकते हैं

HDFC Bank पात्र ग्राहकों को तुरंत लोन स्वीकृत करता है।

लोन आवेदन के लिए केवल कुछ बुनियादी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिससे प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक बनती है।

ये भी पढ़े: UCO Bank Personal Loan: यूको बैंक से ₹500000 का पर्सनल लोन 5 वर्ष के लिए कैसे लें?

HDFC Bank Aadhar Card Link

HDFC Bank खाते को आधार से लिंक करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं:

Net Banking: HDFC की वेबसाइट पर लॉगिन करें, “Accounts” में “Request” चुनें, फिर “View/Update Aadhaar Number” पर क्लिक करें और आधार नंबर अपडेट करें।

Mobile Banking: HDFC मोबाइल ऐप में लॉगिन करके “View/Update Aadhaar Number” विकल्प चुनें और आधार नंबर दर्ज करें।

Phone Banking: HDFC कस्टमर केयर नंबर (1800 1600/1800 2600) पर कॉल करके आधार अपडेट कराएं।

Atm: नजदीकी HDFC एटीएम पर जाकर आधार लिंक करें।

Branch Visit: नजदीकी शाखा में जाकर फॉर्म भरें और आधार कार्ड की कॉपी जमा करें।

HDFC Bank Personal loan की पात्रता मानदंड

  • आवेदक का  उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आयु 21 से 60 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का मासिक वेतन (एचडीएफसी वेतन खाताधारकों के लिए ₹25,000;) ,(अन्य के लिए ₹50,000) होना चाहिए।
  • आवेदन कार्ड क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

ये भी पढ़े: Canara Bank Mudra Loan: ब्याज दर, दस्तावेज, पात्रता जाने पूरी जानकारी

HDFC Bank Personal loan की आवश्यक दस्तावेज़

  • पैन कार्ड,
  • आधार कार्ड,
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप,
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट,
  • फॉर्म 16
  • पिछले 2 वर्षों का आईटीआर,
  • बैलेंस शीट,
  • प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट

ये भी पढ़े: Aadhar Card se Loan Kaise Le: जाने कैसे ले सकते है Aadhar Card से 50,000 तक का Personal Loan

HDFC Bank Personal loan kaise le?

  1. HDFC Bank Personal loan लेने के लिए सबसे पहले https://www.hdfcbank.com/ वेबसाइट पर जाए।
  2. उसके बाद Personal loan के सेक्शन में जाए।
  3. उसके बाद Apply Now विकल्प पर क्लिक करे।
  4. उसके बाद पूछी गई सारी जानकारी भरे।
  5. जरूरी दस्तावेज अपलोड करे।
  6. उसके बाद प्रोसेसिंग शुल्क का ऑनलाइन मध्यम से भरे।
  7. उसके बाद बैंक आपके फॉर्म को वेरीफाई करेगा।
  8. यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही होगी तो आपका HDFC Bank Personal loan अप्रूवल हो जाएगा।

ये भी पढ़े: Flot Loan App Real or Fake: Flot Loan App से लोन लेना सुरक्षित है या नहीं? सच जानिए!

Quick Link

WhatsApp GroupTelegram Channel

FAQ ( HDFC Bank personal loan) 

HDFC Bank से कितना लोन ले सकते है?

HDFC Bank से आप ₹50,000 से ₹40 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन की राशि आपकी आय, क्रेडिट स्कोर और पुनर्भुगतान क्षमता पर depend करता है।

HDFC Bank personal loan पर ब्याज दर क्या है?

ब्याज दर 10.50% प्रति वर्ष से शुरू होती है.

Read More:

Leave a Comment