janam praman patra ke liye Court Affidavit kaise banaye: क्या आप भी अभी तक अपना या अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाया है? और आप अपना या अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का सोच रहे हैं, तो आपको बता दे की जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए Court Affidavit की आवश्यकता पड़ती है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे जन्म प्रमाण पत्र के लिए Court Affidavit कैसे बनाए?, How to Make an Court Affidavit for a Birth Certificate?
जन्म प्रमाण पत्र के लिए Court Affidavit बनाने के 2 तरीक़े
अभी तक आप सभी जान ही गए होंगे कि जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए Court Affidavit की आवश्यकता होती है और Court Affidavit 2 तारीख को के माध्यम से बनता है।
आइये उन दोनों तरीकों के बारे में जानते हैं।
उम्र के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र के लिए Court Affidavit बनाने के 2 तरीक़े हैं:
- 18 वर्ष से कम उम्र के लोगो का Court Affidavit
- 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का Court Affidavit
1. जन्म प्रमाण पत्र के लिए 18 वर्ष से कम उम्र के लोगो का Court Affidavit कैसे बनाए?
जन्म प्रमाण पत्र के लिए 18 वर्ष से कम उम्र के लोगो का Court Affidavit बनाने के लिए School Issue Letter, अपना और अपने पापा या मम्मी का दो फोटो और अपना और अपने पापा या मम्मी का आधार कार्ड को लेकर किसी भी वकील या तईद के पास जाना होगा। वह आपसे इस काम को करने के लिए कुछ पैसे लेंगे और आपका Court Affidavit बनवा देंगे।
18 वर्ष से कम उम्र के लोगो का Court Affidavit बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
18 वर्ष से कम उम्र के लोगो का Court Affidavit बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज किस सूची कुछ इस प्रकार से है:
- School Issue Letter
- अपना और अपने पापा या मम्मी का दो फोटो
- अपना और अपने पापा या मम्मी का आधार कार्ड
18 वर्ष से कम उम्र के लोगो का Court Affidavit बनवाने के कितना पैसा लगता है?
18 वर्ष से कम उम्र के लोगो का Court Affidavit बनवाने के 150 रुपए का टिकट लगता है और 100 रुपए वकील या तईद लेते हैं. कुल मिलाकर आपको 250 रुपए लगेंगे।
2. जन्म प्रमाण पत्र के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का Court Affidavit कैसे बनाए?
जन्म प्रमाण पत्र के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का Court Affidavit बनाने के लिए आधार कार्ड, फोटो, और पापा या मम्मी का आधार कार्ड को लेकर किसी भी वकील या तईद के पास जाना होगा। वह आपसे इस काम को करने के लिए कुछ पैसे लेंगे और आपका Court Affidavit बनवा देंगे।
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का Court Affidavit बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का Court Affidavit बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज किस सूची कुछ इस प्रकार से है:
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का फोटो
- आवेदक के पापा या मम्मी का आधार कार्ड
- आपके जन्म का कोई प्रूफ होना चाहिए
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का Court Affidavit बनवाने के कितना पैसा लगता है?
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का Court Affidavit बनवाने के 150 रुपए का टिकट लगता है और 100 रुपए वकील या तईद लेते हैं. कुल मिलाकर आपको 250 रुपए लगेंगे।
कितने दिनों में बनेगा Court Affidavit जन्म प्रमाण पत्र के लिए?
आप सभी को बता दे की, Court Affidavit बनने में 1 से 2 दिनों के समय लग सकता है या आपके अनुमंडल के मजिस्ट्रेट के ऊपर निर्भर करता है की कितने दिनों में आपका Court Affidavit बनेगा।
How to Make an Court Affidavit for a Birth Certificate? – Online Process
- Step 1: Collect the required documents based on age (school letter, photos, Aadhaar cards).
- Step 2: Visit a lawyer/deed writer and submit the documents.
- Step 3: Pay the required fees (Token charge + lawyer/deed writer charges, approx. Rs. 250).
- Step 4: The lawyer/deed writer will prepare the court affidavit within 1-2 days
Important Link
Join Telegram For More Update | Click Here |
Official Website | Click Here |
जन्म प्रमाण पत्र के लिए कोर्ट शपथ पत्र बनाने हेतु कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
18 वर्ष से कम उम्र के लिए – स्कूल द्वारा जारी पत्र, आवेदक और अभिभावक की फोटो, आधार कार्ड।
18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए – आवेदक का आधार कार्ड, फोटो, अभिभावक का आधार कार्ड।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए Court Affidavit कैसे बनाए?
सबसे पहले आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा करें – आधार कार्ड, फोटो, स्कूल का पत्र (यदि आयु 18 वर्ष से कम है)। किसी वकील/दीदराइटर के पास जाएं और दस्तावेज जमा करें। लगभग 250 रुपये शुल्क (कोर्ट शुल्क + वकील/तईद शुल्क) का भुगतान करें। वकील/तईद 1-2 दिनों में कोर्ट शपथ पत्र तैयार कर देगा।