Pm Kisan: बिहार के 17 हजार किसानों के लिए बुरी खबर, जल्द करा लें ये काम नहीं तो अकाउंट में…

WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जी हाँ अपने सही सुना, बिहार के 17 हजार किसानों के लिए बुरी खबर है। क्यूकी इनकी एक गलती के कारण इनके अकाउंट में Pm Kisan किसान सम्मान निधि के पैसे पर रोक लग सकती है।

क्या है पूरा मामला

खरीफ वर्ष 2024-25 में जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं बीज वितरण की जॉच की गई है। जिस्म बहुत से जानकारी निकल कर आई है। और अधिकारियों द्वारा बहुत से जानकारी भी दी गई है।

PM Kisan Bad news for 17 thousand farmers

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी

विवरणआंकड़े
कुल किसान निबंधित4,15,421
ई-केवाइसी करा चुके किसान3,98,181 (96%)
ई-केवाइसी नहीं करा चुके किसान17,240 (4%)
बैंक खाते को आधार से लिंक करा चुके लाभुक3,93,722
बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं करा चुके लाभुक20,772
आधार के अनुसार नाम में सुधार के लिए लाभुक660

अधिकारियों ने दी पूरी जानकारी

भूपेंद्र मणि त्रिपाठी जी जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जिला कृषि पदाधिकारी है उन्होंने बताया कि जिले में कुल 4 लाख 15 हजार 421 किसान निबंधित हैं।

इसमें 3 लाख 98 हजार 181 यानी 96 फीसदी किसानों ने ई-केवाइसी करा लिया है। वहीं 4 फीसदी यानी 17 हजार 240 किसानों ने अब तक ई-केवाइसी नहीं कराया है।

जबकि चार लाख 14 हजार में से तीन लाख 93 हजार 722 लाभुकों ने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लिया है। जबकि अभी भी 20 हजार 772 लाभुकों ने आधार सीडिंग नहीं कराया है। वहीं 660 लाभुकों का आधार के अनुसार नाम में सुधार करना है।ऽ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जून के अंतिम सप्ताह अथवा जुलाई के प्रथम सप्ताह में आ सकती है। जिसे आप pmkisan के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

कैसे करें e-KYC

e-KYC करने के लिए, आप PM किसान पोर्टल या CSC पर जा सकते हैं।

क्विक लिंक्स

Official WebsiteDirect Link to Check 17th Installment
Join Our Telegram ChannelJoin Our WhatsApp Channel

ये भी पढ़े:

2024 में Blogging शुरू करने से पहले जाने ये 5 ज़रूरी बात

Aadhar Card Update: इस तरीक़े से शादी के बाद आधार कार्ड में बदलवाएं अपना सरनेम

Leave a Comment