WhatsApp एक ऐसा मैसेज भेजने वाला ऐप है जिसे दुनियाभर के लोग इस्तेमाल करते हैं। इसमें कई अच्छे फीचर मिलते हैं और इसके लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ते। यानी यह ऐप फ्री में चलता है। तो फिर सवाल आता है – जब WhatsApp हमसे पैसे नहीं लेता, तो वह पैसे कैसे कमाता है?

WhatsApp की शुरुआत कब हुई?
WhatsApp की शुरुआत 2009 में हुई थी। यह ऐप शुरू से ही ज़्यादातर लोगों के लिए बिलकुल फ्री था। कुछ समय के लिए कंपनी ने एक ऐसा प्लान लाया था, जिसमें साल भर के लिए 1 डॉलर (करीब 80 रुपए) देने पड़ते थे। लेकिन जब Facebook ने WhatsApp को खरीदा, तो यह फीस हटा दी गई और ऐप फिर से पूरी तरह फ्री हो गया।
whatsapp paisa kaise kamata hai
अगर कमाई की बात करें, तो WhatsApp अपने यूज़र्स से सीधे कोई पैसा नहीं लेता। यानी इसकी सारी सुविधाएं फ्री होती हैं। यूज़र्स को इसके लिए कुछ भी चार्ज नहीं देना पड़ता। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कंपनी कोई कमाई नहीं करती। Meta (जो WhatsApp की मालिक कंपनी है) कई तरीकों से WhatsApp से पैसे कमाती है।
कंपनियों को अगर WhatsApp Business API का इस्तेमाल करना होता है, तो उन्हें इसके लिए पैसे देने पड़ते हैं। इस पैसे के बदले में कंपनियां अपने कर्मचारियों या ग्राहकों से बात कर सकती हैं। बड़े बिज़नेस को हर मैसेज के लिए चार्ज देना पड़ता है, खासकर जब वे मार्केटिंग, कस्टमर सर्विस, या ऑटोमैटिक मैसेज भेजते हैं।
WhatsApp Payment सर्विस कौन कौन देश में शुरू है?
WhatsApp Payment सर्विस कुछ देशों में चालू है। भारत और ब्राज़ील जैसे देशों में WhatsApp यह सुविधा देता है।
भारत में फिलहाल यह UPI पर आधारित पेमेंट सर्विस देता है, जिससे लोग और बिजनेस आसानी से पैसे भेज और पा सकते हैं।
अभी इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगता, लेकिन आगे चलकर कंपनी इससे कमाई कर सकती है।
WhatsApp पर अभी सीधे Ads नहीं दिखते हैं। लेकिन Meta कंपनी अपनी ज्यादातर कमाई Ads से करती है। फेसबुक पर जो Ads आते हैं, वे WhatsApp से जुड़ सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति उस Ad पर क्लिक करे, तो वह सीधे WhatsApp पर जाकर ब्रांड से बात कर सकता है।
WhatsApp Business App छोटे व्यापारियों के लिए फ्री है। लेकिन भविष्य में खास फीचर्स के लिए पैसे भी माँगे जा सकते हैं।
WhatsApp का डेटा Meta की दूसरी ऐप्स जैसे Facebook और Instagram के Ads से जुड़ता है।
इससे कंपनी को ज्यादा पैसा कमाने में मदद मिलती है।
Important Link
FAQS
WhatsApp से कंपनी पैसे कैसे कमाती है?
WhatsApp यूजर्स से सीधे कोई पैसा नहीं लेता, लेकिन कंपनियों से Business API और Ads के जरिए कमाई करता है।
क्या WhatsApp Business ऐप फ्री है?
हाँ, छोटे कारोबारियों के लिए WhatsApp Business ऐप फ्री है, लेकिन खास फीचर्स के लिए भविष्य में फीस लग सकती है।
Also Read:
- Assam Orunodoi 3.0 List 2025: Check Your Name in District-Wise Orunodoi 3.0 Beneficiary List
- Assam Orunodoi 3.0 Beneficiary Status | Orunodoi Beneficiary Status Check District Wise @orunodoi.assam.gov.in – Very Useful
- Subhadra Yojana 3rd Installment Date 2025
- आधार यूपीआई बैंक लिस्ट 2025 | Aadhar Card UPI Bank List 2025
- Railway Train Tatkal ticket booking New Rule: तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव! अब एजेंट नहीं कर पाएंगे पहले टिकट बुक – जानिए नया नियम

Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.