RRB NTPC UG Notification 2024: रेलवे में 12वीं पास के लिए 3445 पदों पर निकली भर्ती, यहाँ देखें डिटेल्स

क्या आप रेलवे में 12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं?

तो ये खबर आपके लिए है! भारतीय रेलवे ने RRB NTPC UG Notification 2024 जारी कर दी है, जो लाखों उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। 21 सितंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है, और सिर्फ 20 अक्टूबर 2024 तक आपके पास मौका है। इस भर्ती में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 3445 पद खाली हैं, और शायद ये मौका दोबारा जल्दी न मिले!

RRB NTPC UG Notification 2024

आइए जानते हैं, इस भर्ती के पीछे छुपी सभी जरूरी जानकारियां और वह राज, जो इस जॉब के लिए आपका सफर आसान बना देगा।

RRB NTPC UG Notification 2024 – Overview

Conduct By(Indian Railway) भारतीय रेलवे
Post Nameगैर-तकनीकी श्रेणी (NTPC)
Vacant Seat3445
RRB NTPC UG 2024 Start Date21 September 2024
RRB NTPC UG 2024 Last Date20 October 2024
Apply ModeOnline
Selection ProcessCBT-1, CBT-2, कौशल परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा
Official Webisterrbcdg.gov.in

भारतीय रेलवे में 3445 पदों पर बंपर भर्ती

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

RRB NTPC UG Notification 2024 के अनुसार कुल 3445 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें विभिन्न पदों शामिल है जो कि कुछ इस प्रकार से हैं:

पद का नामपदों की संख्या
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट990
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट361
ट्रेन्स क्लर्क72
कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क2022
RRB NTPC UG Notification

अब आते हैं सबसे अहम सवाल पर: क्या आप इस भर्ती के लिए तैयार हैं?

आपके पास 12वीं की डिग्री है? आयु 18 से 33 साल के बीच है? अगर हां, तो आप इस शानदार मौके के लिए पूरी तरह से योग्य हैं।

RRB NTPC UG 2024 – महत्वपूर्ण तिथियां

घटनातिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि21 सितंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि20 अक्टूबर 2024

RRB NTPC UG 2024 आवेदन शुल्क: क्या आप जानते हैं?

हर केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है। हां, आपने सही सुना! कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को भारी छूट दी जा रही है।

Categoryशुल्क
Disabled, Women, Transgender, Ex-Servicemen, SC, ST, Minority, Economically Backward Class₹250/-
General, EWS, OBC₹500/-

RRB NTPC 2024 चयन प्रक्रिया

RRB NTPC 2024 भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित होगी:

  1. CBT-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा – प्रथम चरण)
  2. CBT-2 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा – द्वितीय चरण)
  3. टाइपिंग टेस्ट (कौशल परीक्षण)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन
  5. चिकित्सा परीक्षण

RRB NTPC UG भर्ती 2024: आयु सीमा

RRB NTPC UG भर्ती 2024 में आयु सीमा 12वीं लेवल के लिए 18 से 33 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

RRB NTPC 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. RRB NTPC 2024 में आवेदन के लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर “Apply” बटन पर क्लिक करें।
  3. नए पंजीकरण के लिए “New Registration” पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  4. पंजीकरण के बाद “Already Registered” विकल्प पर क्लिक करके अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  5. आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  6. फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट ले लें।

ऊपर दी गई जानकारी के माध्यम से आप आसानी से RRB NTPC UG Notification 2024 के तहत आवेदन कर सकते हैं।

क्विक लिंक्स

Join Our WhatsApp GroupClick Here
Download NotificationClick Here
Apply LinkRRB NTPC Application ACCOUNT CREATION LINK
RRB NTPC Application Login Link
RRB NTPC UG Application Link

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना RRB NTPC UG Notification 2024 के बारे में, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।

Leave a Comment